मोती की खेती करना चाहते हैं तो ये है सुनहरा मौका

 

मोती की खेती करना चाहते हैं तो ये है सुनहरा मौका

किसानवानी डेस्क

मोती की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही है इस क्षेत्र में किसानों का रुझान बन रहा है लेकिन जानकारियों के अभाव में वे मोती की खेती के विषय में आगे नहीं बढ़ पाते हैं किसान भाइयों की इसी परेशानी को देखते हुए जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में व्यवसाय योजना एवं विकास इकाई उद्यमियों के लिए जागरूकता हेतु प्रयासरत है। बी पी डी इकाई छोटे और सीमांत निवेशकों के लिए उद्यमिता विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसी कड़ी में वर्चुअल एग्रीबिजनेस लीडरशिप कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय आनलाईन मोती उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 17 जनवरी 2023 दिन मंगलवार को किया जाना सुनिश्चित है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आवेदन हेतु लिंक पर क्लिक करें– लिंक – https://forms.gle/RGXLJh1TEtgVZYmC6 प्रशिक्षण शुल्क: 200/- प्रतिभागियों हेतु डिजिटल प्रमाणपत्र शुल्क जमा करने हेतु – बैंक का नाम – यूको बैंक खाता संख्या – 20030210000137 आई एफ एस कोड़ – UCBA0002003 पता – यूको बैंक, जेएनकेविवि, जबलपुर अधिक जानकारी हेतु संपर्क – डॉ दीपक पाल – मो. +91-9303339896 डॉ हेमंत रांहगडाले – मो. +91-9302558639 श्री जय वर्मा – मो. +91-7566467306 ईमेल – deepakpal@jnkvv.org