वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
कृषि विज्ञान केंद्र बैतूल में 12 जनवरी को वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम वर्चुअल रूप से डॉ डीपी शर्मा संचालक विस्तार सेवाएं जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि के रुप में डॉ वीके पराड़कर अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय छिंदवाड़ा उपस्थित थे तथा जबलपुर से प्रधान वैज्ञानिक डॉ टीआर शर्मा वर्चुअली जुड़े। बैठक में उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास आरजी रजक, उप संचालक उद्यानिकी आरके कोरी,
उपसंचालक पशुपालन के प्रतिनिधि डॉ कमलेश डेहरिया प्राचार्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केंद्र सी एस चौधरी, आत्मा से सुनील कुमार बरडे,रेशम विभाग से एल एस नरवरिया, एवं संजय देशमुख,बायफ से श्रीमति कृष्णा साहू कृषि आदान विक्रेता संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन समेत उन्नत कृषक श्रीमती ललिता यादव, श्रीमती सरिता नंदा, श्रीमती किरण यादव, श्री दीनदयाल गोचरे आदि ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ वीके वर्मा ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। विगत वैज्ञानिक सलाहकार समिति की अनुशंसा और उनका क्रियान्वयन का संपूर्ण ब्यौरा माननीय सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात केंद्र के वैज्ञानिक आरडी बारपेटे द्वारा खरीफ 2022 में केंद्र द्वारा क्रियान्वित समस्त गतिविधियां क्षेत्रीय परीक्षण, प्रथम प्रदर्शन समूह,प्राकृतिक खेती प्रदर्शन, विभिन्न इकाइयों से प्राप्त आय,सीड हब कार्यक्रम के अंतर्गत बीज उत्पादन कार्य योजना प्रशिक्षण आदि की जानकारी प्रदान की।
साथ ही केंद्र की आगामी रबी 2023-240 हेतु कार्य योजना माननीय सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत की ।
कार्यक्रम में लगभग 35 सदस्यों सहित केंद्र के सभी वैज्ञानिकों की सक्रिय भूमिका रही।