नैनो उर्वरकों को प्रोत्साहित करने इफ्को ने जिले को दिए पांच ड्रोन

नैनो उर्वरकों को प्रोत्साहित करने इफ्को ने जिले को दिए पांच ड्रोन
बैतूल जिले में 1 लाख बॉटल नैनो यूरिया के वितरण का लक्ष्य
बैतूल। खेती की लागत कम करने एवं भूमि की उर्वरा शक्ति को सुरक्षित रखने के लिए भारत सरकार द्वारा दानेदार फर्टिलाइजर की बजाए नैनों फर्टिलाजर के उपयोग को प्रोत्साहित किया जा रहा है। भारत सरकार से सम्बद्ध इंडियन फारमर्स फर्टिलाजर कोऑपरेटिव लिमिटेड इफ्को द्वारा अविस्कार किए गऐ नैनो यूरिया (प्लस) एवं नैनो डीएपी के उपयोग को लेकर बैतूल जिले के किसानों ने खासा उत्साह दिखाया गया है। गत वर्ष बैतूल जिले के किसानों ने ४४ हजार बॉटल नैनो यूरिया का उपयोग किया गया था। कृषि विभाग बैतूल एवं इफ्को द्वारा नैनो उर्वरकों के फायदों को लेकर किसानों में किए गए प्रचार-प्रसार के सुखद परिणाम सामने आए है। परिणाम स्वरूप इस वर्ष बैतूल जिले में एक लाख ग्यारह हजार बॉटल नैनो यूरिया (प्लस) एवं २२ हजार बॉटल नैनो डीएपी के वितरण का लक्ष्य रखा गया है। नैनो उर्वरकों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए इफ्को द्वारा बैतूल जिले में पांच ड्रोन प्रदाय किए गए है। जिनसो किसान न्यूनतम दर पर नैनो उर्वरकों का छिड़काव फसलों पर करवा सकेगें।
इसलिए फायदेमंद है नैनो उर्वरक
इफ्को के फील्ड ऑफीसर गौरव पाटीदार ने बताया कि नैनो उर्वरकों को कृषि क्षेत्र में क्रांति माना जा रहा है। क्योंकि नैनो उर्वरकों से कृषि में लागत को कम करने के साथ ही भूमि में उर्वरा शक्ति को संरक्षित रखने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण और खेतों में होने वाले खरपतवार इलिल्यों एवं फफंूद जा पर बहुत हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।
इफ्को के फील्ड ऑफिसर श्री पाटीदार के मुताबिक जो किसान ४५ किलो की एक बोरी दानेदार यूरिया का उपयोग एक एकड़ में करते है वे आधा लीटर की एक बॉटल नैनो यूरिया का उपयोग दानेदार यूरिया की बजाये कर सकते है। इसी तरह नैनो डीएपी का उपयोग भी दानेदार डीएपी की जगह करना फायदेमंद है। उन्होंने बताया कि नैनो उर्वरकों का उपयोग कर ५० से ७५ प्रतिशत दानेदार उर्वरकों के उपयोग में कमी की जा सकती है।
किसान के साथ सरकार की भी होगी बचत
इफ्को के फील्ड ऑफीसर ने बताया कि नैनों उर्वरकों के इस्तेमाल से किसानों के साथ सरकार की भी बड़े पैमाने पर बचत होगी। फील्ड ऑफीसर के मुताबिक दानेदार यूरिया किसानों को २६६.५५ रूपए प्रति बोरी की दर पर मिल रही है। इधर भारत सरकार द्वारा यूरिया की एक बोरी पर एक हजार रूपए सब्सिडी के रूप में अतिरिक्त व्यय कर रही है। इसी प्रकार डीएपी की एक बोरी किसानों को १३५० रूपए में मिल रही है और भारत सरकार डीएपी की एक बोरी पर १६०० रूपए सब्सिडी के रूप में व्यय कर रही है। जबकि नैनो यूरिया की आधा लीटर की एक बॉटल २२५ रूपए एवं नैनो डीएपी की एक बॉटल ६०० रूपए में सहकारिता एवं निजी क्षेत्रों में उपलब्ध है। इससे साफ जाहिर है कि नैनो उर्वरकों का उपयोग किसानों के साथ सरकार के लिए जबरदस्त फायदेमंद है।
पत्तियों पर किया जाता है स्प्रे
इफ्को के फील्ड ऑफीसर श्री पाटीदार ने बताया कि नैनों उर्वरकों का फसलों में उपयोग पत्तियों पर स्प्रे के माध्यम से किया जाता है। फसलों में दानेदार यूरिया की प्रथम टॉप डे्रसिंग के बाद फसलों की आवश्यकता के अनुसार नैनो यूरिया के दो-तीन स्प्रे किए जा सकते है। नैनो डीएपी का उपयोग बीजोपचार के रूप में पांच मिली लीटर प्रति किलो बीज के अनुसार किया जा सकता है। जब फसल ३५ से ४० दिनों की हो जाए तब पत्तियों पर नैनो यूरिया नैनो डीएपी का छिड़काव कर सकते है।
न्यूनतम दर पर ड्रोन से स्प्रे की सुविधा
नैनो उर्वरकों के उपयोग को प्रोत्साहन देने के लिए इफ्को द्वारा बैतूल जिले में पांच ड्रोन उपलब्ध कराए गए है। फील्ड ऑफीसर श्री पाटीदार के मुताबिक बैतूल जिले के मासोद, बिसनूर, खेड़लीबाजार आठनेर एवं खेड़ी सांवलीगढ़ में इफ्को द्वारा ड्रोन उपलब्ध कराए गए है। उन्होनें बताया कि आम तौर पर ड्रोन से फसलों पर उर्वरकों-कीटनाशकों के स्प्रे पर ६०० रूपए प्रति एकड़ व्यय आता है, लेकिन इफ्को द्वारा उपलब्ध कराए गए ड्रोन से २५० से ३०० रूपए प्रति एकड़ में नैनो उर्वरकों का स्प्रे किया जाएगा।
बहुउपयोगी है नैनो उर्वरक : डीडीए
उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास बैतूल डॉ. आनंद बड़ोनिया ने बताया कि नैनो उर्वरकों के बहु उपयोगी होने की वजह से भारत सरकार द्वारा इसका उपयोग करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। डीडीए डॉ. बड़ोनिया के मुताबिक नैनो उर्वरक पर्यावरण हितैषी होने के साथ ही कम मात्र में इसका उपयोग होने से उत्पादन और आमदानी में वृद्धि होती है। उन्होंने बताया कि नैनो उर्वरकों के उपयोग से उत्पाद गुणवत्ता में वृद्धि ही नैनो उर्वरकों का परिवहन व भंडारण आसान व किफायती है। डीडीए ने बताया कि इस वर्ष बैतूल जिले में लगभग एक लाख बॉटल नैनो यूरिया एवं २२ हजार बॉटल नैनो डीएपी का वितरण सहकारी एवं निजी क्षेत्रों से करने का लक्ष्य रखा है।