किसान और बाजार दोनों के हितों का ध्यान रखेगा कृषक ग्राम

जिले का कृषि बाजार होगा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर

  •  मीडिया पॉइंट की पहल कृषक ग्राम
बैतूल
पूरे विश्व में मोबाइल पर मिलती सूचनाओं के ज़रिए कृषि के क्षेत्र में भी बड़े बदलाव किए हैं। अब किसान भाई मोबाइल पर घर बैठे अनेक अनेक जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं। इन सब के बीच में बैतूल जिले के किसान भाइयों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण और जानकारी से भरी एक डिजिटल पहल वेबसाइट के रूप में की जा रही है जिसमें किसान भाइयों के लिए सूचना, समाचारों के साथ-साथ समग्र कृषि बाजार एवं जैविक उत्पादों की जानकारी उपलब्ध होगी।
जिले के मीडिया संस्थान मीडिया पॉइंट बैतूल द्वारा बैतूल जिले में प्रारंभ किए गए इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किसान भाइयों के लिए सभी दुकानों की जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। जिससे कि किसान भाई घर बैठे ही अपने मनपसंद कृषि आदानो की जानकारियां  प्राप्त कर पाएंगे।  मीडिया पॉइंट के प्रतिनिधि राकेश मौर्य ने बताया कि वे लगभग 25 वर्षों से  विभिन्न संचार माध्यमों से किसानों के लिए सूचनाओं को प्रेषित करने का कार्य कर रहे हैं। समाचार पत्रों,आकाशवाणी, यूट्यूब चैनल एवं विभिन्न वेबसाइटों पर किसानों के काम की अनेक विषयों से जुड़ी जानकारियां देने के साथ ही तथा वर्तमान में आकाशवाणी बैतूल और कम्युनिटी रेडियो केंद्र रेडियो भारत भारती से भी जुड़े हुए हैं। अब बैतूल जिले के किसान भाईयों के लिए प्रारंभ की गई इस डिजिटल पहल के माध्यम से स्थानीय जलवायु, स्थानीय मौसम पर आधारित सूचनाओं को कृषि विशेषज्ञों के परामर्श के साथ किसानों को जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी।
  • कृषि सूचनाओं के साथ कृषि बाजार भी

  • कृषकग्राम वेबसाइट पर कृषि डायरेक्टरी का डिजिटाइजेशन करते हुए जिले भर के कृषि आदान विक्रेताओं की समग्र जानकारी हिंदी में मिल सकेगी और समय-समय पर इसे अपडेट भी किया जा सकेगा।krishakgram.com पर बैतूल जिले के समग्र कृषि बाजार को उपलब्ध कराए जाने का कार्य प्रगति पर है। श्री मौर्य ने बताया कि इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जैविक खेती करने वाले किसान भाई अपने जैविक कृषि उत्पादों को बेचने के लिए प्रस्तुत कर सकते हैं जहां से उन्हें बड़ी संख्या में जैविक उत्पाद के खरीदारों से सीधा संपर्क हो सकेगा।
इसके अलावा देसी गायों से उत्पादित दूध और दूध से बने प्रोडक्ट की  जानकारी भी उपलब्ध होगी।
मीडिया पॉइंट बैतूल की ओर से सभी किसान भाइयों से इस वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी का लाभ लेने की अपील की गई है