लॉक डाउन के बीच खरीफ सीजन के लिए किसान चिंतित, कैसे मिलेगा बीज और खाद?
आगामी खरीफ सीजन में किसानों को पर्याप्त खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित हो इसलिए जिला प्रशासन अभी से कृषि आदान विक्रेताओं को नियमों में शिथिलता प्रदान करते हुए बीजों के भंडारण एवं अन्य कृषि आदान की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए छूट प्रदान करें। जिला मुख्यालय से ब्लॉक मुख्यालय एवं अन्य ग्राम ग्रामीण क्षेत्रों तक बीजों को पहुंचाने की व्यवस्था और उसके वितरण की व्यवस्था पर भी प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है साथ ही आदिम जाति सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को उपलब्ध होने वाले बीज और खाद की पर्याप्त उपलब्धता पर भी प्रशासन को नजर रखने की आवश्यकता है
मंगलवार 13 अप्रैल को जनसंपर्क की वेबसाइट पर कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी जारी रहेगा उपार्जन कार्य- मुख्यमंत्री श्री चौहान(शीर्षक से) जारी समाचार में कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है था – किसानों के हित में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। कृषि मंत्री ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान ग्रीष्मकालीन खेती के लिए खाद, बीज और कृषि उपकरणों की दुकानों को खुले रखने का निर्णय लिया गया है। कृषि मंत्री द्वारा कही गई इन बातों का असर जिले में कहीं नहीं दिखाई दे रहा है। क्योंकि दो-चार दिन पहले एसडीएम द्वारा बैतूल में एक कृषि आदान विक्रेता पर 10000 का फाइन किया क्योंकि वो बीज की गाड़ी खाली करवा रहे थे। आगामी खरीफ सीजन में किसानों को पर्याप्त खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित हो इसलिए प्रशासन से कृषि आदान विक्रेताओं को कुछ छूट देकर गाड़ियां खाली करवाने की परमिशन देकर, गोडाउन में गाड़ियों का भंडारण सुरक्षित हो इस बात की परमिशन देकर, कुछ व्यवस्था बनाए, ताकि आने वाले एक डेढ़ महीने के अंदर जो एक समस्या बड़ी रूप में सामने आ सकती है उस समस्या को रोका जा सके।
Team kisanvani
|