स्व-सहायता समूहों को ऋण दिलाने के कार्य को गति दी जाए: पंचायत मंत्री श्री सिसोदिया
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा है कि मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में स्व-सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए उन्हें बैंकों के माध्यम से ऋण दिलाने, विभिन्न गतिविधियों के लिए प्रेरित करने तथा उनके बनाए उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने के कार्य को गति दी जाए। वित्त विभाग में मिशन से संबंधित लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की जाए।
मंत्री श्री सिसोदिया आज मंत्रालय में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के शासी निकाय की बैठक को संबोधित कर रहे थे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल, प्रमुख सचिव श्री उमाकांत उमराव उपस्थित थे। बैठक में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा और मिशन में पदस्थ संविदा कर्मियों का बीमा कराने एवं वाहन भत्ता देने पर चर्चा की गई।