तीन हजार करोड़ रुपए की उद्वहन सिंचाई योजना शीघ्र होगी शुरू: कृषि मंत्री श्री पटेल

तीन हजार करोड़ रुपए की उद्वहन सिंचाई योजना शीघ्र होगी शुरू: कृषि मंत्री श्री पटेल

खरगोन में बनेगा टैक्सटाइल पार्क : मंत्री श्री सकलेचा
सनावद में एग्रो बेस्ड फूड क्लस्टर का हुआ भूमिपूजन

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास और खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए सरकार के द्वारा निरंतर प्रयत्न किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खरगोन जिले के काटकूट क्षेत्र के 80 गाँवों के किसानों को लाभान्वित करने के लिए शीघ्र ही 2 हजार 863 करोड़ रुपए की सिंचाई उद्वहन योजना का भूमि-पूजन किया जाएगा। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओम प्रकाश सकलेचा ने कहा कि खरगोन में टेक्सटाइल पार्क विकसित किया जाएगा।  मंत्रीद्वय ने सनावद में 6.779 हेक्टेयर क्षेत्र में बनने वाले एग्रो बेस्ड फूड क्लस्टर का भूमि-पूजन किया। 

कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि खरगोन के सर्वांगीण विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि रिकार्डेड 75 दिनों में सरकार ने काटकूट क्षेत्र की सिंचाई उद्व्हन योजना को स्वीकृति प्रदान की है। सरकार समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत कार्य कर रही हैं और विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार  गाँव के लोगों को गाँव में ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भी दृढ़- संकल्पित है।

एमएसएमई मंत्री श्री सकलेचा ने कहा कि खरगोन क्षेत्र में कपास का अत्यधिक मात्रा में उत्पादन होता है। यहाँ पर टेक्सटाइल पार्क विकसित किया जाएगा। इसके विकसित होने से क्षेत्र के हजारों युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। कपास के उत्पादन के बाद टेक्सटाइल मिलों में कपड़े का उत्पादन होगा। सरकार के द्वारा उद्योग लगाने के लिए अनुदान पर करोड़ों रुपए की राशि उपलब्ध कराई जा रही है। एक करोड़ रुपए तक के उद्योग लगाने पर 40 % और दस करोड़ रुपए के उद्योग के लिए 50 % अनुदान प्रदान किया जा रहा है।

लगभग 10 करोड़ रुपए के एग्रो बेस्ड फ़ूड क्लस्टर का मिलेगा लाभ

कृषि मंत्री श्री पटेल और एमएसएमई मंत्री श्री सकलेचा ने सनावद में 9 करोड़ 68 लाख 83 हजार रुपए की लागत से बनने वाले एग्रो बेस्ड फूड क्लस्टर का भूमि-पूजन किया। क्लस्टर के निर्माण में भारत सरकार के द्वारा 5 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जा रही है, जबकि प्रदेश सरकार के द्वारा चार करोड़ 68 लाख रुपए प्रदान किए जा रहे हैं। भारत सरकार द्वारा देश में निर्मित किए जा रहे 13 नए क्लस्टर में से सनावद का क्लस्टर भी शामिल है। इसके निर्मित हो जाने से क्षेत्र में कई उद्योगों के स्थापित होने की संभावनाएँ हैं। इससे क्षेत्र के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त होगा।

समारोह में खरगोन-बड़वानी सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल, खंडवा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, बड़वाह विधायक श्री सचिन बिरला, पूर्व विधायक बड़वाह श्री हितेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व विधायक भगवानपुरा श्री जमुना सिंह सोलंकी, महिला आयोग की पूर्व सदस्य सुश्री ज्योति येवतिकर  सहित अन्य जन-प्रतिनिधि और किसान मौजूद थे।