स्वीट कॉर्न विलेज के नाम से मशहूर इस गांव के किसानों ने ऐसे कमाए करोड़ों 

भोपाल : फरवरी 7, 2022
कृषि के क्षेत्र में यदि ईमानदारी से मेहनत और प्रयास किए जाएं तो परिणाम सुखद होते हैं मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के एक गांव में बड़ी तादाद में यहां के किसानों ने स्वीट कॉर्न की फसल लगाना शुरू किया और धीरे-धीरे पूरे अपने देश में पहचान बना रहे हैं। जी हां
मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले का गाँव बीजकवाड़ा देश में स्वीट कॉर्न ग्राम के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। यहाँ 160 हेक्टेयर क्षेत्र में 36 किसान स्वीट कॉर्न की फसल ले रहे हैं, जिसकी मार्केटिंग प्रदेश में ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी हो रही है। इस साल इन किसानों ने लगभग 2400 मीट्रिक टन स्वीट कॉर्न का उत्पादन किया, जिससे उन्हें 3 करोड़ 60 लाख रुपये की आय हुई है। स्वीट कॉर्न उत्पादन से किसानों की बढ़ती सम्पन्नता को देखकर बीजकवाड़ा के आसपास के 10 गाँव के किसान भी प्रेरित हुए हैं। इन गाँव के 125 किसानों ने भी 320 हेक्टेयर क्षेत्र में स्वीट कॉर्न की फसल लेना शुरू कर दी है। आर्थिक समृद्धि बढ़ने से जहाँ कृषक परिवारों का जीवन-स्तर बेहतर हुआ है, वही उनके बच्चे भी उच्च और तकनीकी शिक्षा की ओर प्रेरित हो रहे हैं।