गन्ने का प्रमुख कीट पायरिल्ला
गन्ने का प्रमुख कीटपायरिल्ला
किसान भाइयों गन्ने की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाला प्रमुख कीट होता है पायरिल्ला।
इस कीट की पहचान कैसे की जाए तो हम आपको बताते हैं इस कीट का व्यस्क हल्का पीला सिर आगे की ओर निकला हुआ और नोकदार होता है। इसकी आंखों का रंग हल्का हरा होता है इसके 2 जोड़ी पंख होते हैं जो शरीर से कुछ लंबे होकर छप्पर की तरह छाए रहते हैं इसके नव विकसित शिशु मुलायम, दूधिया सफेद और गहरे लाल रंग की आंखों वाले होते हैं शिशु और वयस्क दोनों फसल का रस चूस कर उत्पादकता और गुणवत्ता दोनों को हानि पहुंचाते हैं
किसान भाइयों इसके प्रबंधन के लिए संतुलित पौध संख्या रखें और संतुलित उर्वरकों का प्रयोग करें। नत्रजन की अंतिम यात्रा मानसून आने के पहले दे देवें। खेत को खरपतवार और सूखी पत्तियों से मुक्त रखें। इसके अलावा एक परजीवी होता है एपीरिकेनिया मेलेनोल्यूका के 4 -5 हजार जीवित ककून प्रति हेक्टेयर की दर से अगस्त के महीने में खेतों में छोड़ दे।
साभार कृषि विज्ञान केंद्र बेतूल मध्य प्रदेश