काजू और आम की बागवानी

काजू और आम की बागवानी

बैतूल के निकट ग्राम झगडिय़ा में एक आदिवासी महिला भूताबाई काकोडिया ने अपने परिश्रम से अपने खेत में करीब दो सौ पेड़ काजू और इतने ही पेड़ आम के लगाए हैं। ये पेड़ करीब तीन सालों के हो गये है,अभी इनमें फ्लावरिंग हो रही है। बड़ी बात ये है कि ये अकेले ही करीब साढ़े नौ एकड़ के अपने खेत पर पूरे समय खेती के काम करती है। इनकी बेटी को ये वैटनरी डॉक्टर की पढ़ाई करवा रही है और बेटे को उच्च शिक्षा दिलवा रही है।