खरीफ सीजन 2022 में फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए गाइडलाइन जारी

खरीफ सीजन 2022 में फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए अंतिम तिथि 30 जुलाई 
बैतूल
  • किसान वाणी/30 जून22
  • खरीफ सीजन 2022 में किसान भाइयों को फसल बीमा योजना करवाने के लिए कृषि विभाग द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है जिसका पालन करते हुए किसानों को अपना पंजीयन कराना जरूरी है तभी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ ले पाएंगे। योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाइयों को कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। उप संचालक कृषि कार्यालय बैतूल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बताया गया कि  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मौसम खरीफ 2022 हेतु अधिसूचित पटवारी हल्का अंतर्गत किसानों की अधिसूचित फसलों का बीमा कराने हेतु बैंकों द्वारा प्रीमियम नामें किए जाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है।
  • बैंकों द्वारा बीमित किसानों की प्रविष्टि हेतु भारत सरकार का फसल बीमा पोर्टल ( एनसीआईपी पोर्टल) पर बैंकों द्वारा समय सीमा में प्रविष्टि किया जाना आवश्यक है। यदि किसी किसान द्वारा गत वर्ष बोई गई फसल में परिवर्तन किया गया है तो किसान द्वारा संबंधित बैंक से संपर्क कर बीमांकन की अंतिम तिथि के 2 दिन पहले यानी 29 जुलाई तक बोई गई वास्तविक फसल की जानकारी बैंकों को उपलब्ध कराना अनिवार्य है। किसानों की सुविधा को देखते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम खरीफ 2022 अंतर्गत प्रदेश में नेशनल क्रॉप इंश्योरेंस पोर्टल पर भू अभिलेख के एकीकरण का कार्य किया जा रहा है, पंजीयन के समय किसान की भूमि धारिता संबंधित जानकारी भू अभिलेख के आधार पर पोर्टल में ड्रॉपडाउन पर उपलब्ध हो सकेगी, जिसमें बीमाकर्ता, (बैंकर्स/कॉमन सर्विस सेंटर/ स्वयं कृषक) द्वारा संगत खसरा नंबर का चयन कर धारित भूमि का बीमा किया जा सकेगा।

 

  • किसानों की सुविधा को देखते हुए पंजीयन के दौरान खसरा नंबर और बीमित भूमि के क्षेत्रफल की सही-सही जानकारी बैंक द्वारा (एनसीआईपी) पोर्टल पर दर्ज की जाना है जिससे किसानों को समय पर सही बीमा पॉलिसी जारी हो सकेगी। उपसंचालक  किसान कल्याण तथा कृषि विकास बैतूल द्वारा किसान भाइयों से अपील की है कि वे संबंधित सहकारी और राष्ट्रीयकृत बैंकों से संपर्क कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2022 हेतु अपनी बोई गई फसलों का फसल बीमा अनिवार्य रूप से कराएं।