मंडियों के आधुनिकीकरण के लिए मास्टर प्लान तैयार करें : मंत्री श्री पटेल 

  •   मंडी बोर्ड के तकनीकी संभाग और कार्यपालन यंत्रियों की बैठक सम्पन्न 
भोपाल : शनिवार, अप्रैल 3, 2021, 21:02 IST

 

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने मंडियों के आधुनिकीकरण के लिए मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मंडियों को स्मार्ट बनाने की कार्य-योजना के साथ ही स्टाफ क्वाटर्स के लिए भी आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की जाये। श्री पटेल ने अधिकारियों को 2 सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिये कहा है। बैठक में एमडी मंडी बोर्ड सुश्री प्रियंका दास मौजूद थी।

 मंत्री श्री कमल पटेल ने मंडी बोर्ड में आयोजित बैठक में समस्त तकनीकी संभागीय यंत्रियों और कार्यपालन यंत्रियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मंडियों के आधुनिकीकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही और कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होगा। मंत्री श्री पटेल ने मॉडल मंडियों के मास्टर प्लान में विशेष रूप से  एक जैसे गेट, रेस्ट हाउस, किसान क्लीनिक, बाउंड्री वॉल, शेड, कैंटीन, खाद-बीज और दवाई के लिए बाजार इत्यादि के पर्याप्त बंदोबस्त  करने को  कहा है।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि पूर्व में जारी निर्देशों का पालन करते हुए भारतीय परंपरा अनुसार किसानों का  स्वागत-सत्कार किया जाये। शुद्ध पेयजल एवं किसान विश्राम गृह की  व्यवस्था सुनिश्चित करें, मॉडल मंडियों के लिये चलित वाटर कूलर, किसान सभागार, किसान क्लीनिक, कृषि-यंत्रो के सर्विस सेंटर इत्यादि की भी व्यवस्था करें।