केवीके बैतूल में संपन्न हुई वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक
केवीके बैतूल में संपन्न हुई वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक
- बैतूल
बैतूल बाजार स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में गुरुवार दोपहर वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर श्रीमती ओम गुप्ता संचालक विस्तार सेवाएं जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर,विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ एस के गुप्ता एवं डॉ डीके पराड़कर अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय छिंदवाड़ा,की उपस्थिति में हुआ इनके साथ जिले के विभिन्न विभागों के प्रमुखों में श्री के पी भगत, श्री आर एस राजपूत सहायक संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, डॉक्टर केके देशमुख उपसंचालक पशु पालन विभाग, श्री खालिद अंसारी जिला प्रबंधक नाबार्ड,डॉ प्रमोद मीणा सहायक संचालक कृषिअभियांत्रिकी, श्री आरके मौर्य बीज निगम,श्री एल एस नर्गनवा एफ ओ एस रेशम पालन विभाग, श्री संतोष दिक्षित कार्यक्रम अधिकारी बायफ, श्री राजेंद्र मंडलोई बीज प्रमाणीकरण अधिकारी, श्री दीपक कुमार सरेआम सहायक संचालक कृषि,श्री चेतन भावसार निरीक्षक मत्स्य विभाग, श्री आरजी हिवसे प्राचार्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केंद्र,श्री प्रकाश जैन अध्यक्ष कृषि आदान विक्रेता संघ,राजेंद्र गायकवाड आकाशवाणी केंद्र बेतूल, राकेश मौर्य किसान सेवा चैनल,प्रवीण रघुवंशी सीईओ वर्ल्ड एवं राजकुमार सिरोरिया कृषक उत्पादक संगठन शाहपुर के साथ उन्नत कृषक के रुप में श्री जयराम गायकवाड, श्री अशोक काले, श्री गुलाबराव खाड़े, दीनदयाल गोचरे, श्री मनोज माकोड़े, हनुमंत कनाठे, श्री गोलू उइके आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ वीके वर्मा द्वारा सभी माननीय सदस्यों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात विगत वैज्ञानिक सलाहकार समिति के अनुशंसा और क्रियान्वयन का संपूर्ण ब्यौरा माननीय सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया। केंद्र के वैज्ञानिक आरडी बारपेटे द्वारा रबी 2020 में केंद्र द्वारा क्रियान्वित समस्त गतिविधियों पर प्रक्षेत्रीय परीक्षण, प्रथम पंक्ति प्रदर्शन समूह प्रदर्शन प्रशिक्षण एवं अन्य विस्तार गतिविधियों का संपूर्ण ब्यौरा प्रस्तुत किया। इसके अलावा शैक्षणिक प्रक्षेत्रएवं सीड हब योजनांतर्गत उत्पादित बीज का प्रगति प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया। तत्पश्चात केंद्र के विस्तार वैज्ञानिक डॉक्टर संजीव वर्मा द्वारा आगामी खरीफ में प्रस्तावित केंद्र की समस्त गतिविधियों की कार्य योजना माननीय सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ श्रीमती ओम गुप्ता डॉ वीके पराड़कर तथा कृषि एवं अन्य संबंधित विभागों के जिला प्रमुखों द्वारा केंद्र की गतिविधियों की सराहना की गई।
साथ ही आगामी कार्य योजना में आंशिक परिवर्तन के साथ अनुमोदन किया गया।
डॉ श्रीमती ओम गुप्ता द्वारा कृषि ओपीडी एवं प्रदर्शनी कक्ष का उद्घाटन किया गया कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। केंद्र के अन्य वैज्ञानिक डॉ संजय जैन प्रोफेसर अनिल गिरी एवं इंजीनियर कुमार सोनी की कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ मेघा दुबे द्वारा किया गया।