खेती के साथ मिट्टी की चिंता भी आवश्यक–कृषि मंत्री
29 जून भोपाल। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोडमैप 2023 के तहत किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग की एक बैठक वल्लभ भवन में कृषि मंत्री कमल पटेल की अध्यक्षता में हुई जिसमे कृषि मंत्री कमल पटेल ने ये बात कही।
इस बैठक में संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास प्रीति मैथिल नायक ने कृषि विभाग के “आत्मनिर्भर कृषि ” विषय पर कृषि मंत्री कमल पटेल को विस्तार के साथ भविष्य की नीतियो से अवगत कराया। कृषि विकास एवं किसान कल्याण से सम्बंधित भविष्य के नीतिगत मसौदे पर इस विषय पर चर्चा की गई । कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये मिट्टी को केंद्र में रखकर संसाधनों को नियोजित करने पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया। मंत्री पटेल ने कहा कि ” फसल चक्र” सर्वाधिक महत्वपूर्ण पहलू है, जिस पर ध्यान देने की महती आवश्यकता है, एक ही फसल लगातार बोने से वायरस और दूसरे रोग अपनी जड़ें जमा लेते है जिनसे लड़ने के लिए रासायनिक दवाओं और कीटनाशकों का ,ज्यादा इस्तेमाल करना पड़ता है औऱ मिट्टी बहुत ज्यादा प्रभावित होती है। मंत्री ने कहा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के 2023 रोडमेप में कृषि विभाग इस प्रकार की दूरगामी, और स्वस्थ नीतियां बनाये जिससे किसानों की आय दो गुनी हो और पर्यावरण भी स्वस्थ रहे। संचालक प्रिति मैथिल ने कम पानी, अधिक तापमान औऱ लगातार हो रहे जलवायु परिवर्तनों की आवश्यकतओं को ध्यान में रख कर कृषि तकनीकी में सुधार और बदलावों पर आधारित रोडमैप कृषि मंत्री कमल पटेल के साथ साझा किया।
बैठेक में कृषि विज्ञानी, वरिष्ठ कृषि अधिकारी उपस्थित थे।